खबर बिहार के मधेपुरा जिले से है। जहां जिस अपराधी को STF तलाश रही है, जिस पर 50 हजार का इनाम रखा गया है, वह अपराधी बीच गाँव में अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर होली में नाच कर रहा है। अपरधियों के नाच का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔन्धा गांव का कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव है जो अपने गुर्गों के साथ आधुनिक हथियार लेकर होली में DJ पर गाँव के बीचों-बीच कुर्ता-फाड़ होली खेल रहा है। इस दौरान उसके गुर्गे हथियार के साथ नाच कर रहा है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
इतना ही नहीं लोग बताते हैं कि प्रमोद यादव इतना बेखौफ है कि वे आये दिन विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रम में भी समय-समय पर हथियार का प्रदर्शन करते दिखता है और लोगों में दहशत फैलता रहता है। प्रमोद का एक और पुराना शादी का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद अपने साथी के साथ हथियार से फायर करते दिख रहा है।
INPUT: Firstbihar