खबर राजधानी पटना से है, जहां बिहटा- सरमेराSH- 78 पर डीजल भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। पिकअप के पलटते ही उसमें भरा डीजल तेजी से सड़क पर बहने लगा। फिर क्या था ग्रामीणों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीण बाल्टी और गैलन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जो जितना डीजल ले सकता था ले लिया।
जबतक वाहन चालक गाड़ी से बाहर आया तबतक पूरी पिकअप वैन खाली हो चुकी थी और ग्रामीण तेल लुटकर मौके से चलते बने थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में करीब 2200 लीटर डीजल भरा हुआ था। जिसमें से 1600 लीटर या तो सड़क पर गिरकर बर्बाद हो गया या ग्रामीणों ने लूट लिया। गाड़ी में महज 600 लीटर डीजल बचा हुआ था जिसे लेकर चालक वहां से चला गया।
बता दें कि बिहटा-सरमेरा रोड पर घंटों डीजल की लूट होती रही लेकिन इस दौरान पुलिस कहीं नहीं दिखी। पुलिस का कहना था कि पिकअप पलटने की कोई सूचना नहीं मिली थी। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसका खासा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। राजधानी पटना में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। वही डीजल भी शतक लगाने के करीब है।
INPUT: FirstBihar