शहर में एक बार फिर स्मार्ट सिटी के निर्माण ने ट्रैफिक पर ब्रेक लगा दिया। सोमवार की दोपहर हरिसभा चौक से अघोरिया बाजार चौक तक भीषण जाम लग गया। आमगोला ओवरब्रिज पर पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं बचा।
जाम में खासकर स्कूली छात्र, स्कूल वैन, एंबुलेंस, ई-रिक्शा, कार आदि फंसे रहे। इस दौरान जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये, लेकिन, जाम क्लियर नहीं कराया जा सका।
दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक हरिसभा चौक से अघोरिया बाजार रोड में जाम रहा। इस दौरान ट्रैफिक रेंगती रही। दूसरी ओर, देर शाम ब्रह्मपुरा से लक्ष्मी चौक में यातायात धीमा रहा। महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, डीएम आवास मोड़ व इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड इलाके में भी रुक-रुककर जाम लगता रहा। ट्रैफिक थाने के थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी निर्माण की वजह से जाम लगा। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया और यातायात सुचारू किया।