Muzaffarpur से Delhi के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शुरू की AC बस सेवा, जानिए कितना देना होगा किराया ?

मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरूआत की है। दो अप और दो डाउन में ये बसें चलेंगी। इन चार बसों में एक स्लीपर बस है। जबकि, तीन सिटिंग बसें हैं। सभी एसी हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने किराया भी तय कर दिया है।




मुजफ्फरपुर से दिल्ली के कौशांबी के लिए सिटिंग बस का 1500 और स्लीपर का 1750 रुपये होगा। टिकट मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड के टिकट काउंटर या फिर ऑनलाइन भी विभिन्न ट्रेवल्स साइट से ले सकेंगे।


मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि दो जोड़ी बस दिल्ली के लिए पटना-वाया- मुजफ्फरपुर परिचालन किया जा रहा है। सिटिंग बस पटना के बांकेपुर से शाम चार और स्लीपर बस शाम साढ़े चार बजे खुल रही है। मुजफ्फरपुर से छह और साढ़े छह बजे क्रमश: दिल्ली के लिए खुलेगी। उन्होंने बताया कि पटना से सिटिंग का 1650 और स्लीपर का 1950 रुपये तय किया गया है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *