मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन में चोरी करने वाले 2 शातिर पकड़ाए, बोगी में घुस करते थे चोरी

सफर के दौरान ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को जीआरपी ने पकड़ा है। दोनों शातिर बेगूसराय से मुजफ्फरपुर तक ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। दोनों को मुजफ्फरपुर जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 चोरी के मोबाइल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शातिर एक बार में करीब दर्जनों मोबाइल यात्रियों के चुरा लेते थे।

इसके बाद उन्हें बेचने के लिए बेगूसराय वापस चले जाते थे। इसके बाद बेचे गए मोबाइल के पैसों से नशा करते थे। गिरफ्तार शातिरों में बेगूसराय के बलिया थाना के छोटी बलिया ऊपर टोला निवासी ऋषि कुमार व दूसरा छोटी बलिया मिशिका टोला निवासी संगीत कुमार शामिल है। दोनों से रेल पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग बेगूसराय के रहने वाले है। एक ट्रेन से बरौनी या मुजफ्फरपुर तक आते है।

उसी ट्रेन में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते है। फिर, दूसरी ट्रेन से बेगूसराय जाने के लिए निकलते है। दोनों तरफ से चोरी की घटना को अंजाम देते है। पुलिस से बचने के लिए जंक्शन पर ज्यादा रुकते नही है। ट्रेन के इंतजार में पकड़े गए। वहीं, दोनों में पुलिस को बताया कि मोबाइल को वे लोग बेच देते है। उस पैसों से स्मैक व अन्य नशा करते है। इधर, थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 4 चोरी के मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ की गई है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *