Muzaffarpur Smart City योजना के तहत MIT रोड में Drainage निर्माण हुआ शुरू, शहर की सूरत में जल्द दिखेगा बदलाव

मुजफ्फरपुर: एमआईटी रोड में ड्रेनेज बनाने का काम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू किया गया। स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बैरिया में निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, इमलीचट्टी होते हुए स्टेशन तक स्मार्ट सड़क बनानी है।




कुछ माह से पेड़ शिफ्टिंग का काम चल रहा है। निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना भी शुरू किया है। वहीं, सड़क मजबूतीकरण के लिए गड्ढे भी खोदे जा रहे हैं। रोड के दोनों तरफ नाला, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ के साथ बिजली के वायर अंडरग्राउंड करना है। सड़क सुदृढ़ीकरण को लेकर दोनों तरफ ड्रेनेज का भी निर्माण होना है।


इससे लक्ष्मी चौक होते हुए ब्रह्मपुरा तक कई गलियों का पानी निकलने में आसानी हाेगी। शहर की गलियों काे भी इससे जाेड़ा जाएगा। 38.75 करोड़ से एमआईटी स्पाइनल रोड बनना है। 28 जनवरी को स्मार्ट सिटी मिशन व निर्माण एजेंसी के बीच एग्रीमेंट हुआ था।


एमआईटी रोड से पेड़ाें को ट्रांसप्लांट कर एमआईटी परिसर में लगाया जा रहा है। हालांकि, ज्यादातर पेड़ सूख गए हैं। ऐसे में पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता प्रक्रिया पर सवाल भी उठा चुके हैं।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *