Bihar में आज थम जाएगा चौथे चरण के प्रचार का शोर, 20 अक्टूबर को होगा मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम जाएगा। इस चरण में राज्य में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है। चौथे चरण के लिए मतदान 20 अक्टूबर को निर्धारित है। इस चरण के चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं। जनसभा, घर-घर संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को रिझा रहे हैं।




कुल 75,808 नामांकन पत्र दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण के कुल 75,808 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें 35525 पुरुष एवं 40283 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आयोग के अनुसार ग्राम कचहरी पंच के कुल 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 17 हजार 553, सरपंच के 799 सीटों के विरुद्ध 4190, मुखिया के 799 सीटों के विरुद्ध 5835, पंचायत सदस्य के 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 41 हजार 120, जिला परिषद सदस्य के 119 सीटों के विरुद्ध 1131 और पंचायत समिति सदस्य के 1093 सीटों के विरुद्ध 5979 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल हुआ है।


तैयारी पूरी
● राज्य में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में होना है चुनाव
● 35525 पुरुष व 40283 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है
● मुखिया के 799 सीटों के लिए 5835 ने किया नामांकन


7729 भवनों में 11 हजार 318 मतदान केंद्र
चौथे चरण में मतदान के लिए राज्य में 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र 7729 भवनों में बनाये गये हैं। आयोग के अनुसार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार की शाम से ही सुरक्षा बलों की तैनाती व मतदानकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *