UPSC Exam Result 2021: जानिए कौन हैं श्रुति शर्मा, जिन्होंने ऑल इंडिया में हासिल की पहली रैंक

नई दिल्ली, 30 मई: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने अपना दबदबा दिखाते हुए पहले तीन रैंक पर कब्जा जमाया है।

पहली रैंक पर जहां श्रुति शर्मा का नाम आया है, तो अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री ने भी उन लोगों को शुभकामनाएं दी, जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। ऐसे में जानिए कौन हैं श्रुति शर्मा, जिन्होंने यूपीएसई सिविल एग्जाम को टॉप किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल रिजल्ट में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

सिविल सेवा परीक्षा-2021 में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। टॉपर श्रुति शर्मा यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं। इतिहास की स्टूडेंट श्रुति ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पिछले दो साल से वह जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी से तैयारी कर रही थीं। श्रुति शर्मा सेंट स्टीफेंस और जेएनयू की पूर्व छात्रा भी हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया है, जिसमें से टॉप 10 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर जहां श्रुति शर्मा ने कब्जा जमाया है। वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंघला को तीसरी रैंक मिली है। जबकि चौथा नंबर ऐश्वर्य वर्मा ने हासिल किया है।

वहीं पांचवां स्थान उत्कर्ष द्विवेदी को मिला है, जबकि छठे नंबर पर यक्ष चौधरी रहे हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा ने हासिल की हैं। बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और सबसे कठिन परीक्षाओं में है। सिविल सेवा का जज्बा रखने वाले लाखों छात्र हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हुए इसका हिस्सा बनते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *