मुजफ्फरपुर में नशा करने से मना करने पर युवक ने जमकर की चाकूबाजी, चार जख्मी

गोबरसही स्थित एक पोखर के समीप सोमवार की रात करीब पौने आठ बजे नशा करने से रोकने पर युवक ने चाकूबाजी कर दी। इसमें चार युवक जख्मी हो गए। घटना के बाद भाग रहे आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह जख्मी हो गया। जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित को भीड़ से बचाया। पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल रहे दूसरे युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों को लेकर थाने पर पहुंची जहां पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चाकू मारने का आरोपित भगवानपुर स्थित वृंदावन कॉलोनी का रहने वाला है। वह हमेशा नशे में रहता है।

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। थानेदार ने बताया कि नशा करने से रोकने व मोबाइल के लेन-देन में चाकू से हमला कर चार युवकों को जख्मी कर देने की जानकारी मिल रही है। लेकिन देर रात तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चाकू से जख्मी एक अभिषेक पासवान नामक युवक के बारे में जानकारी मिली है। लोगों का कहना है कि सदर थाना में शाम ढलते ही स्मैकियरों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। राहगीरों से छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *