अजीबोगरीब मामला ! दिन-रात सिर्फ मैगी खिलाती थी पत्नी, तंग आकर पति ने दे दिया तलाक

आपने मैगी तो खाई ही होगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक इसके दीवाने हैं. हां, वो बात अलग है कि लोग अपने-अपने तरीके से मैगी बनाते हैं और खाते हैं. कोई प्लेन मैगी बनाता है तो कोई उसमें तरह-तरह की सब्जियां डाल देता है तो कोई मैगी में अंडा डालकर बनाता है.

दरअसल, हर किसी की अपनी पसंद होती है और उसी के हिसाब से लोग मैगी बनाते भी हैं. आज के समय में यह भूख मिटाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है, खासकर बैचलर्स के लिए. अगर खाना बनाने का मन नहीं करता तो लोग दो मिनट वाली मैगी बना लेते हैं और पेट भर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि मैगी की वजह से किसी का तलाक हो जाए? नहीं ना, पर कर्नाटक के बेल्लारी में एक ऐसा ही अजीबोगरीब (Weird) मामला सामने आया था, जब मैगी ने नए-नवेले शादीशुदा जोड़े का तलाक (Divorce) करा दिया था.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस (The New Indian Express) की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट जज एम.एल. रघुनाथन (M.L. Raghunath) ने इस अजीबोगरीब मामले को ‘मैगी केस’ नाम दिया है. ‘मैट्रीमोनियल केसेज’ टॉपिक पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तलाक के मामलों पर बात करते हुए उन्होंने इस केस के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बेल्लारी में उनके पास ये ‘मैगी केस’ आया था, जिसमें पति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी को मैगी के अलावा कुछ भी बनाने नहीं आता. वह राशन के नाम पर दुकान से सिर्फ और सिर्फ मैगी ही खरीदकर लाती है और सुबह नाश्ते से लेकर डिनर तक बस वहीं पकाकर खिलाती रहती है.

पत्नी सीखना भी नहीं चाहती थी कुछ बनाना

पति का कहना था कि पत्नी को मैगी के अलावा कुछ पकाना आता ही नहीं था और न ही वह कुछ और बनाना सीखना ही चाहती थी. फिर क्या, पति की इस शिकायत को कोर्ट ने भी गंभीरता से लिया और तलाक की मंजूरी दे दी. इस तरह पति-पत्नी के सात जन्मों का रिश्ता सिर्फ एक मैगी की वजह से टूट गया.

ये मामले भी हैं बड़े अजीब

जज एम.एल. रघुनाथन ने तलाक के और भी कई अजीबोगरीब मामलों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एक पति सिर्फ इस वजह से तलाक लेना चाहता था, क्योंकि उसकी पत्नी ने प्लेट के ‘गलत’ साइड में नमक रख दिया था, जबकि एक पत्नी को अपने पति का वेडिंग सूट अच्छा नहीं लगा था, इसलिए उसने तलाक की अर्जी डाल दी थी.

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *