‘हुजूर मैं जिंदा हूं ! CBI ने मुझे मृत घोषित किया’, राजदेव रंजन हत्याकांड में CBI ने सौंपी थी गवाह की डेथ रिपोर्ट

CBI ने जिस महिला को मृत बताकर कोर्ट में डेथ रिपोर्ट सबमिट किया था, वह महिला जिंदा निकली। आज वह स्वयं मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित हुईं। उन्होंने जज के सामने आकर कहा, ‘हुजूर, मैं जिंदा हूं। मुझे CBI वालों ने मृत घोषित कर दिया है।’ अब कोर्ट ने CBI से स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, मामला सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है। महिला बादामी देवी गवाह हैं। CBI ने 24 मई को कोर्ट में बादामी देवी को मृत बताते हुए रिपोर्ट दाखिल किया था। इस बात की जानकारी जब बादामी देवी को मीडिया के माध्यम से मिली तो वह काफी दुखी हुईं। वे आज स्वयं कोर्ट में उपस्थित हुईं और कहा कि मैं जिंदा हूं। महिला ने कोर्ट के समक्ष आईकार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड दिखाया। इस पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए CBI से शोकॉज किया है।

घर कब्जाने को लेकर हुई थी हत्या

बता दें, यह वही महिला है, जिसके घर पर आरोपी कब्जा करने की फिराक में थे। पत्रकार राजदेव रंजन इसे लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे। इसी बात को लेकर आरोपित लड्डन मियां समेत अन्य ने तय किया था कि पत्रकार की हत्या के बाद ही घर पर कब्जा हो सकता है। इसके बाद पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बादामी देवी ने बताया कि मेरी उम्र 80 वर्ष पार कर चुकी है, लेकिन जब सुना कि हमें मरा हुआ घोषित कर दिया गया है, तब हम काफी दुखी हुए। ये सब आरोपियों की मिलीभगत से हुआ है।

अधिवक्ता ने उठाए सवाल

अधिवक्ता शरद सिन्हा ने CBI पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘ये बड़ी लापरवाही है। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी अगर इस तरीके से काम करेगी तो क्या होगा? CBI ने गवाह से संपर्क तक नहीं किया और महिला को मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, कोर्ट में रिपोर्ट भी सबमिट कर दी गई। इसमें कहीं न कहीं साजिश की बू आ रही है।’

13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में गोली मारकर राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। जांच के बाद CBI ने पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन समेत आठ आरोपितों के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। कहा जाता है कि रंजन के हमलावरों को शहाबुद्दीन के सहयोगी लड्डन मियां (या मियां) ने सुपारी दी थी।

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *