मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त ने फरदो नाले की सफाई का लिया जायजा, ड्रोन से निगरानी में नाले पर फिर दिखा अतिक्रमण, थाने में केस दर्ज

करीब 30 साल बाद हो रही फरदो नाले की सफाई का गुरुवार की दोपहर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने औचक जांच की। जांच के दौरान कितनी पोकलेन मशीन व जेसीबी लगी हुई है, इसको भी देखा। 20 फीट के फरदो नाले को अतिक्रमण कर कई जगह 12 से 14 फीट का बना दिया गया है। फरदो नाले की सफाई का ड्रोन से निगरानी के दौरान अतिक्रमण का मामला सामने आने फर बसंत कुमार शर्मा के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर थाने में निगम की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

फरदो नाले की सफाई तकरीबन 70% पूरी कर ली गई है। छाता चौक के पास चार दिन पहले नाला सफाई के दौरान अतिक्रमण हटा दिया गया था। ड्रोन से फरदो नाले की निगरानी के दौरान चार दिन पहले तोड़े गए अतिक्रमण के स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कराने का वीडियो नगर आयुक्त को मिला। सिटी मैनेजर ओमप्रकाश व इंजीनियर के साथ पंखा टोली से कलमबाग के बीच सफाई का नगर आयुक्त ने जायजा लिया। 8 फीट सिल्ट निकल रहा है। पहले तकरीबन चार फीट सिल्ट नाले से निकल रहा था।

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *