मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ पर इस वर्ष होगा अरधा से जलाभिषेक, कांवरिया पथ भी तय, जानिए

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना काल के कारण पिछले दो वर्ष सावन में बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक नहीं हुआ। इस वर्ष बाबा का जलाभिषेक होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने कांवरिया पथ का जायजा लिया।

इसमें तय हुआ कि कांवरिया पथ में कोई बदलाव नहीं होगा। पूर्व की तरह इसका मार्ग रामदयालु नगर गुमटी से आरडीएस कालेज, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, जिला स्कूल, हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा रोड, साहू पोखर, माखन साह चौक होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक होगा। वहीं श्रद्धालु अरघा से ही बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे। दूसरी और तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए दोनों दिन सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम रहेंगे। जायजा लेने वालों में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, एसडीसी सारंगपाणि पांडेय, विभागों के अभियंता आदि मौजूद थे।

रविवार को रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों का प्रवेश रामदयालु नगर गुमटी से शहर में होगा। यहां से पास में आरडीएस कालेज में उनके ठहरने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए यहां टेंट सिटी बनाई जाएगी। यहां रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा ओरिएंट क्लब में भी ठहरने, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। दूसरी और तीसरी सोमवारी को जिला स्कूल के मैदान में जिग-जैग पथ का निर्माण होगा। इस घुमावदार पथ में 10 हजार से अधिक कांवरियों के रहने से सड़कों पर भीड़ कम होगी। इससे अफरातफरी की स्थिति भी नहीं बनेगी। प्रभात सिनेमा रोड से बैरिकेड‍िंग की जाएगी। साहु पोखर की भी बैरिकेड‍िंग होगी। इसे सजाया जाएगा। रोशनी की भी बेहतर व्यवस्था होगी। श्रद्धालु चाहें तो यहां स्नान कर सकते हैं।

ये दिए गए निर्देश

– कांवरिया पथ में जहां भी गड़बड़ी है उसे ठीक करने का निर्देश आरसीडी-वन के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

– मार्ग में जहां भी नाला का निर्माण चल रहा है उसे श्रावणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाए।

– पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *