मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना के एक मोहल्ले से एक महिला बेटी-बेटा समेत चार दिन से लापता है। उसके पति ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बोचहां के एक युवक पर पत्नी व बच्चों का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए मिठनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को बताया कि वह प्रोग्राम में गाने के लिए बीते चार जून को घर से चला गया था। बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसको दिखाने के लिए पत्नी डॉक्टर के यहां गई थी। जब वह प्रोग्राम से लौटा तो घर में ताला लगा था। ससुराल समेत अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई नहीं मिला। थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच करायी जा रही है।