Muzaffarpur Smart City: फिर खत्म हुई डेडलाइन लेकिन निर्माण अभी भी अधूरा, बारिश होते ही शहर का डूबना तय

शहर में नाला निर्माण के लिए गड्ढा कर छोड़ देने को लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने 4 जून को खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड व लिली कंस्ट्रक्शन के मैनेजर को तलब किया था। खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने 10 जून तक छोटी सरैयागंज से टावर तक जो गड्ढा किया है, वहां नाला बनाने का वादा किया था। जबकि, लिली कंस्ट्रक्शन ने भी मोतीझील से टाउन थाना तक 10 जून तक काम पूरा करने का वादा किया था।

डेडलाइन खत्म होने के बाद छोटी सरैयागंज में 50%, जबकि मोतीझील में महज 20% काम हुआ है। यह डेडलाइन एसडीओ ने डीएम की डेडलाइन खत्म होने के बाद निर्माण एजेंसियों को राहत देते हुए दूसरी बार दी थी। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि फिर से दोनों निर्माण एजेंसियों को नोटिस देकर सुनवाई की जाएगी। डीएम ने 27 मई तक शहर में जितना गड्ढा किया हुआ है, वहां नाले का काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था।

डीएम के आदेश के बाद कई जगह काम हुआ। कई जगह काम नहीं हो सका। इसके बाद एसडीओ ने स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसियों को नोटिस देकर 3 व 4 जून को सुनवाई की। लिली कंस्ट्रक्शन के मैनेजर ने सुनवाई के दौरान पर्याप्त संसाधन व उपकरण मुहैया नहीं कराने का मामला सामने लाया था। हरिसभा चौक से कल्याणी चौक तक काम कंप्लीट कर लिया गया है। कल्याणी चौक से मोतीझील-टाउन थाना तक इस निर्माण एजेंसी को काम पूरा करना है।
कम से कम 10 दिन फ्लाईओवर तक पहुंचने में ही लगेगा

जिस रफ्तार से निर्माण चल रहा है, कम से कम 10 दिन फ्लाईओवर तक पहुंचने में ही लगेगा। फ्लाईओवर के पास काफी पानी जमा है। खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजर द्वारा नवयुवक समिति ट्रस्ट से छोटी सरैयागंज होते हुए सरैयागंज टावर तक 10 जून तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। पौने 2 माह से ठप पड़ा हुआ काम एसडीओ के अल्टीमेटम के बाद शुरू हुआ है।‌

50% काम छोटी सरैयागंज में पूरा कर लिया गया है। सिकंदरपुर में भी 80% काम पूरा हो चुका है। शुक्रवार को भी नाले का पानी सड़क पर बह रहा था। निर्माण एजेंसी का कहना है कि पोल शिफ्टिंग की वजह से परेशानी हुई है। अगले तीन-चार दिन में छोटी सरैयागंज में जो गड्ढा बच रहा है, वहां भी काम पूरा कर लिया जाएगा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *