मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में नहीं बाहर खुलेगा बैंक का एक्सटेंशन काउंटर, छत पर लगेंगे सोलर पैनल

मुजफ्फरपुर, जासं। बाबा गरीबनाथ न्यास समिति की मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। हालांकि न्यास के सचिव एनके सिन्हा ने कुछ निर्णयों पर आपत्ति जताई, लेकिन अध्यक्ष के सामने उनकी एक नहीं चली।

मंदिर में बैंक एक्टेंशन काउंटर खोले जाने का मामला विवाद में आने के बाद न्यास के अध्यक्ष व पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार ने मंदिर के बाहर एक्सटेंशन काउंटर खोलने की बात कही। उन्होंने डीएम और नगर आयुक्त से फोन पर बात की और मंदिर के आसपास ही जमीन-मकान उपलब्ध कराने को कहा ताकि वहां एक्टेंशन काउंटर खोला जा सके। उनका कहना था कि एक्टेंशन काउंटर खुलने से दान के पैसों की चोरी नहीं होगी।

मंदिर के मुख्य द्वार पर जहां एक्टेंशन काउंटर कमरे को तोड़ा गया है, वहां दूसरी सीढ़ी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट भी लगाने की बात कही गई। बैठक में मंदिर को ध्वनि व वायु प्रदूषण से बचाने के लिए छत पर सोलर पैनल लगाने के भी निर्णय लिए गया। इसके लिए पटना बात कर शीघ्र सोलर पैनल लगाने की बात कही गई। इससे ग्रीन बिजली का उत्पादन होगा और प्रदूषण कम होगा। अब मंदिर प्रांगण में अलग-अलग जगहों पर कई दानपत्र नजर आएंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पैसे दानपात्रों में ही डालें।

श्रद्धालु कर सकेंगे भर पेट भोजन

बाबा गरीबनाथ मंदिर में मंगल भवन है, जिसे एक महिला ने सत्संग के लिए दिया है। इसे विवाह भवन बनाया गया है। एक स्वयंसेवी संस्थान ने यहां श्रद्धालुओं के लिए भोजनालय बनाने की मांग की है। अध्यक्ष ने इस पर सहमति जता दी है। अब जल्द ही श्रद्धालुओं को 20 रुपये में यहां भरपेट भोजन भी मिलेगा। बैठक में न्यास के उपाध्यक्ष एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, प्रधान पुजारी विनय पाठक, डा. सुरेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *