मुजफ्फरपुर में तो ‘भगवान’ भी नही है सुरक्षित, माखन साह चौक के समीप बाबा गोरेश्वर नाथ मंदिर से मुकुट-खराऊं समेत 5 लाख से अधिक की संपत्ति साफ

मुजफ्फरपुर शहर स्थित मक्खन साह चौक के समीप बाबा गोरेश्वर नाथ मंदिर में भीषण चोरी की घटना घटी। चोरों ने पांच लाख से अधिक की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें 25 हजार रुपए का हनुमान जी का चांदी का मुकुट, रानी सती मैया का चांदी का दो हाथ (40 हजार), हनुमान जी का चांदी का गदा (20हजार), सोना का खराउं (50 हजार), 100 वर्ष पुरानी राधा कृष्ण की पीतल की मूर्ति (10 हजार), चांदी का सिक्का और दान पेटी तोड़कर उसमे रखा पूरा पैसा चोरी कर लिया।

घटना की जानकारी सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुधीर झा को लगी। गेट का ताला टूटा हुआ देखकर वे अंदर गए तो दंग रह गए। सामान बिखरा हुआ था। कीमती सामान की चोरी हो चुकी थी। इसकी जानकारी उन्होंने मन्दिर के अन्य सदस्यों को दी। टाउन थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मंदिर के बाहर लगे CCTV में एक शातिर को देखा गया। वह लाल रंग की शर्ट पहने हुए था। कई बार गेट तक गया फिर लौट गया। अंत मे वह पीछे के रास्ते से मंदिर के छत पर पहुंचा। फिर गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसी रास्ते से भाग निकला। घटना के हड़कंप मच गया।

पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल

अखंड भारत पुरोहित महासभा के संरक्षक प्रभात कुमार भी मौके पर पहुंचे। कहा कि मंदिर में लगातार चोरी की घटना से भक्तों में काफी निराशा है। शहर के सबसे प्रमुख चौराहे में से एक है। बावजूद इसके चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है। मुख्य पुजारी के बेटे संजय झा ने बताया कि यहां आभूषण मंडी भी है। लेकिन, 10 बजे रात के बाद गश्ती नहीं दिखती है। आभूषण दुकान वाले के गार्ड रहते हैं। मंदिर के बगल में एक गार्ड था। उससे जब पूछने गए तो कहने लगा कि मंदिर की रखवाली के लिए उसे पैसे नहीं मिलते हैं। दुकान की रखवाली के लिए मिलता है। इसे लेकर गार्ड और मंदिर के भक्तों और सदस्यों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।

छत पर फेंका हुआ मिला कार्ड

इधर, टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि फुटेज मिला है। इसके आधार पर चोर का पता किया जा रहा है। पुलिस जब मौके पर जाँच करने पहुंची तो मंदिर के छत पर कुछ शादी के कार्ड समेत अन्य सामान बिखरे हुए मिले। जिससे प्रतीत होता है कि चोर वहीं पर बैठकर कीमती सामान छांटकर अलग किया होगा। जो उसके काम का नहीं था उसे फेंक दिया। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *