मुजफ्फरपुर। शहर के तीन फीडरों में सोमवार को तीन से चार घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इसमें 11 केवी कंपनीबाग फीडर, रेवा फीडर और जिला स्कूल फीडर शामिल है। कंपनीबाग फीडर में सुबह पांच से नौ बजे तक बिजली कटी रहेगी।
रेवा फीडर में सुबह चार से आठ बजे तक बिजली कटी रहेगी। जिला स्कूल फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं, 33 केवी बखरा फीडर में 14 से 17 जून तक सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक शटडाउन रहेगा।