मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर कावड़ियां मार्ग में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों का हंगामा

कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम को घेरकर रामदयालु नगर में लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसपर टीम के साथ तैनात पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाठी चटकाई।

इसके बाद हंगामा कर रहे अतिक्रमणकारी मौके से भागे।

अतिक्रमणकारियों का कहना है कि श्रावणी मेला शुरू होने में अभी एक माह से अधिक का समय है। कांवरियों की सुविधा के नाम पर अभी से क्यों हटाया जा रहा है। इसपर नगर निगम के सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने हंगामा कर रहे लोगों को बताया कि सड़क पर कब्जा हटाने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं है। किसी को सड़क पर दुकान चलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसके बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस बल ने सख्ती की। पुलिस की सख्ती के बाद लोग सड़क से दुकान का समेटकर लोग भागे। हालांकि, निगम की टीम के लौटने के बाद रामदयालु नगर में कई दुकानें पूर्व की तरह की सज गईं। सिटी मैनेजर ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *