मुजफ्फरपुर। रेल पुलिस ने रविवार की देर रात बीबीगंज रेलवे गुमटी के पास छापेमारी कर दो आरोपितों को दबोचा। गिरफ्तार विश्वजीत कुमार काजी मोहम्मदपुर थाना की आजाद कॉलोनी व मो. शिबू माड़ीपुर के मदरसा रोड का निवासी है।
आउटर पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों से छिनतई करने के लिए रेल गुमटी के पास दोनों घात लगाए थे। रेल थानेदार निदेश कुमार साहू ने बताया कि विश्वजीत के पास से चोरी के दो मोबाइल व ब्लेड का टुकड़ा मिला है। शिबू के पास से भी चोरी के तीन मोबाइल व ब्लेड का टुकड़ा मिला है। थानेदार ने बताया कि जब्त मोबाइल की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।