बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, खेतों में कटी धान की फसलें डूबी

बेमौसम की तेज बरसात ने कांटी व मीनापुर के पानापुर क्षेत्र के किसानों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। मंगलवार की रात हुई बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है।




बरसात के कारण दर्जनों एकड़ में पकी धान की फसल खेत में गिर गई है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। ढेबहा के किसान रामप्रवेश पंडित, विगन पंडित, जयमंगल पंडित, विनोद ठाकुर समेत अन्य किसानों ने बताया कि दो एकड़ से अधिक धान काटकर खेत में छोड़ा हुआ था लेकिन बरसात में पूरा धान पानी में डूब गया है। धान फूलकर अंकुरित होने लगा है। यहीं नही खेत मे लगी धान की फसल भी गिर गई है। खेत में जलजमाव होने से तेलहन व रबी की फसल प्रभावित होगी। किसानों ने सरकार से फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने कहा है कि अगर सरकार से समुचित मुआवजा नहीं मिला तो किसान कर्ज में डूब जाएंगे।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *