मुजफ्फरपुर। शहर के चार फीडरों में बुधवार को बिजली कटौती होगी। इससे चार इलाकों में एक से तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी। इसमें 11 केवी जिला स्कूल, क्लब रोड, मोतीझील, हॉस्पिटल फीडर शामिल हैं।
जिला स्कूल फीडर से जुड़े गौशाला, आदर्श लोक कॉलोनी में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं क्लब रोड फीडर से जुड़े पानी टंकी इलाके में सुबह आठ से नौ बजे बिजली नहीं रहेगी। जबकि, मोतीझील व हॉस्पिटल फीडर में सुबह चार से छह बजे तक बिजली नहीं रहेगी।