छात्र संगठनों का केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम, अग्निपथ योजना वापस लें वरना बिहार बन्द

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि यदि सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया तो हम बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे।

 

सेना भर्ती जवान मोर्चा के संयोजक राजू यादव, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इनौस के सम्मानित बिहार राज्य अध्यक्ष व डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने इस आशय का संयुक्त बयान जारी किया।

 

अग्निपथ योजना के विरोध में रेलपथ जाम, 30 ट्रेनें रद्द

 

अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों के चलते गुरुवार को ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित रहा। दानापुर रेल मंडल समेत पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग हिस्सों में स्टेशन पर घंटों ट्रेनें रुकी रहीं। वहीं, प्रदर्शनकारियों के उग्र रवैये व ट्रेनों को रोक कर रखे जाने से दानापुर मंडल समेत पूर्व मध्य रेल की 29 ट्रेनें को रेलवे ने रद्द कर दिया। शुक्रवार को भी 05535 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। कुल मिलाकर रेलवे ने 30 ट्रेनों को धरना प्रदर्शन के चलते रद्द कर दिया है। इसमें पटना से भभुआ, सहरसा, रघुनाथपुर, जयनगर, गया समेत अन्य स्टेशनों के बीच चलाई जाने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। उधर, रेलवे ने सात ट्रेनों का आंशिक समापन किया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को आंशिक प्रारंभ कर चलाया गया।

 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसके यात्रियों को टिकट का फुल रिफंड मिलेगा। ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में टिकट लेने वाले यात्रियों को टिकट के रद्दीकरण से पूरी राशि मुहैया कराई जाएगी। उधर, पटना जंक्शन समेत दानापुर रेल मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्री ट्रेन के रद्द होने से घंटों इंतजार करने के बाद लौट गए।

 

पूर्व मध्य रेल की इन ट्रेनों का किया गया रद्द

13250 भभुआ रोड पटना एक्सप्रेस, 12567 सहरसा पटना एक्सप्रेस, 12568 पटना सहरसा एक्सप्रेस, 15283 मनिहारी जयनगर एक्सप्रेस, 03203 पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03277 दानापुर रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03278 रघुनाथपुर पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05278 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर स्पेशल, 05511 समस्तीपुर सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल, 03373 पटना गया पैसेंजर स्पेशल, 03340 गया पटना पैसेंजर स्पेशल, 03365 पटना गया पैसेंजर स्पेशल, 03038 गया पटना पैसेंजर स्पेशल, 05548 सहरसा लहेरिया सराय पैसेंजर स्पेशल, 05547 लहरियासराय सहरसा पैसेंजर स्पेशल, 05287 मुजफ्फरपुर रक्सौल पैसेंजर स्पेशल, 05534 जयनगर दरभंगा पैसेंजर स्पेशल, 05533 दरभंगा जयनगर पैसेंजर स्पेशल, 05292 सूस्तीपुर सहरसा पैसेंजर स्पेशल, 05277 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल , 05264 समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर स्पेशल, 05593 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजलर स्पेशल, 05536 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05509 सहरसा जमालपुर पैसेंजर स्पेशल

 

इन ट्रेनों का आंशिक समापन-

05244 समस्तीपुर सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में हुआ। 05239 पूर्णिया जंक्शन सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधेपुरा में हुआ। 05276 समस्तीपुर सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में हुआ तो 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में किया गया। 15284 जयनगर मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मानसी में, 05545 लहेरियासराय सहरसा पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सुपौल में जबकि 05543 लहेरियासराय सहरसा पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सरायगढ़ में किया गया।

 

दोपहर साढ़े तीन के बाद परिचालन सामान्य

पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन दोपहर साढ़े तीन बजे तक बाधित रहा। साढ़े तीन बजे तक दानापुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों समेत पूरे जोन से धरना प्रदर्शन समाप्त हो जाने के उपरांत क्रमवार ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया। रेलवे ने पटना से खुलने वाली 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस को 17.45 बजे के स्थान पर 18.15 बजे पटना से खुली तो 03269 पटना-गया मेमू दोपहर के 14.30 बजे के स्थान पर 16.10 बजे पटना से खुली।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *