नवादा (नारदीगंज) : नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांवों मे संपर्क मार्ग निर्माण की बात हो या पैन आहर की खुदाई मजदूरों के स्थान पर जेसीबी से धरल्ले से कराई जा रही है। इसी में से एक कहुआरा पंचायत का ताजा मामला सामने आया है जहां के नवनिर्वाचित मुखिया दिनेश कुमार के कार्यकाल में हो रहा, काम कराने वाला व्यक्ति मुन्दिरका सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पिता स्व• बंगाली सिंह के द्वारा रात के अंधेरे में चल रही जेसीबी मशीन गरीबों के हक की मजदूरी छीन रही है। गरीब ग्रामीणों को रोजगार और रोटी देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना जिम्मेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ गई है। यहां देर रात जेसीबी मशीन से पैन की खुदाई की जा रही जबकि नियमानुसार यह काम गांव के मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के माध्यम से होना चाहिए था। एक तरफ सरकार ने ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को रोजगार के लिए महानगरों की ओर प्लान ना करें उसके लिए ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। किंतु इस योजना में भी ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार इस आपदा को अवसर बनाकर अपनी तिजोरी तो भर ही रहे हैं । वही बेरोजगार ग्रामीणों के हक पर डाका डालते हुए उनसे रोजगार भी छीन रहे हैं। जिसके चलते मजदूरों को रोजगार से वंचित रहना पड़ रहा है। वही मनरेगा अधिकारी अपना स्वार्थ साधते हुए शासन के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। जिसका सबूत कैमरे में कैद की गई वीडियो उपलब्ध है, हालांकि रात के अंधेरे में या दिन के उजाले में दबंगई से काम कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। सोनू कुमार पत्रकार रात में इस खबर को कवर करने के लिए जाता है तो मुन्दिरका सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा पत्रकार की पिटाई कर दी जाती है, और फिर फोन करके इन्होंने अपने सभी भाई भतीजे को बुलाता है और फिर पत्रकारों के घर पर चढ़कर मारपीट के साथ-साथ मौके पर चोरी का अंजाम देकर गलत व्यवहार करता है और देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकि भी देता है, और ऊपर से गलत आरोप लगाकर नजदीकी थाना नारदीगंज में पत्रकारों के ऊपर एफ आई आर दर्ज भी कराता है !
जनप्रतिनिधि रात के अंधेरों में ही प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने को आमादा है और अपने कारनामों को अंजाम दे रहे है। अब देखना यह है कि नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के हकमारी पर संबंधित अधिकारी कब संज्ञान लेते हैं?
नवादा से सोनू सिंह की रिपोर्ट |