‘अग्निपथ’ से जल रहा Bihar: 79 ट्रेनें कैंसिल तो 31 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, बीच रास्ते से लौटी 3 ट्रेनें, रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित

सेना में बहाली के लिए केन्द्र सरकार की लाई गई नई योजना अग्निपथ का विरोध बिहार में लगातार तीसरे दिन भी जारी है। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। शुक्रवार को सुबह 5 बजे से ही ट्रेनों का परिचालन प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया है। बिहार में 79 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। 31 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। पहले रद्द ट्रेनों में से 58 को जहां-तहां रोक दिया गया था। 3 ट्रेन को बीच रास्ते से ही वापस लौटाया गया है। जबकि 3 ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है।

बिहार में शुक्रवार को सबसे पहले सोनपुर रेल डिवीजन के बछवारा और हाजीपुर के बीच मोहद्दीन नगर स्टेशन पर युवाओं की भीड़ पहुंची। यहां पर सुबह 5 बजे ये ही ट्रेनों को रोका गया। इसके बाद दानापुर रेल डिवीजन में पटना-DDU रूट पर डुमरांव में सुबह 5:15 से प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद सिलसिला बढ़ता ही चला गया। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 5 रेल डिवीजन में 36 जगहों पर अब तक विरोध-प्रदर्शन हुआ है। इस कारण अब तक कुल 124 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर, समस्तीपुर और धनबाद रेल डिवीजन के तहत कुल 17 जगहों पर ट्रेनों को रोका गया है। उनमें तोड़फोड़ की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO के अनुसार आज के प्रदर्शन के कारण नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कुल 58 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और ये अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 5 रेल डिवीजन में 36 जगहों पर अब तक विरोध-प्रदर्शन हुआ है। इस कारण अब तक कुल 124 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

इस कारण आज चलने वाली 79 ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। जबकि, अपने स्टेशन से चल चुकी 31 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। उनका शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।

आज खुलने वाली कुल 79 ट्रेनें हुई कैंसिल
13206 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
05501 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
03451 तिलैया-जम्बुसार
05263 कटिहार-समस्तीपुर
05253 मुजफ्परपुर-पाटलिपुत्रा
03298 पटना-बनारस
13209 पटना-डीडीयू
03277 पटना-रघुनाथपुर
03278 रघुनाथपुर-पटना
03203 पटना-डीडीयू
03222 आरा-पटना
03204 डीडीयू-पटना
03273 झाझा-पटना
13208 पटना-जसिडीह
13207 जसिडीह-पटना
03274 पटना-झाझा
13210 डीडीयू-पटना
13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस
13228 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस
13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का हुआ शॉर्ट टर्मिनेशन (बीच में रोकी गई ट्रेनें)
03284 को हाजीपुर
03316 को बरौनी
05520 को हाजीपुर
03367 को थाना बिहपुर
15713 को नवगछिया
05250 को खगड़िया
13305 को कोडरमा
13553 को गोमो
03359 को बड़ीवाला
03341 को राय
03283 को हाजीपुर

दानापुर रेल डिवीजन
इस रेल डिवीजन में कुल 8 जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें डुमरांव, बिहियां, कुल्हरिया, बिहटा, बख्तियापुर-राजगीर रेल रूट, सदिसोपुर हॉल्ट, बनाही और लखीसराय शामिल है।

दानापुर डिवीजन में जहां-तहां रुकी ट्रेनें भी रद्द
12333
13005
13249
12487
गुड्स ट्रेन 1
03262
12392
12295
12394
12304
03294
13258
03671
03624
12391
03213
18622
18184
13236
12236
18181
12024
13420
12368

दीनदयाल उपाध्याय (DDU) रेल डिवीजन
दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन में जाखिम स्टेशनद पर सुबह 6:20 बजे से ही प्रदर्शन का दौर शुरू है। इस कारण कई ट्रेनें इस डिवीजन में प्रभावित हुई हैं।
DDU में जहां-तहां रुकी ट्रेनें अब रद्द
13009
22323
12307
12321
12987
13244
13152
12260
12988
03384
13554
12320
03612

सोनपुर रेल डिवीजन
इस रेल डिवीजन में मोहिउद्दीनगर, लखमिनियां और मानसी स्टेशनों पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस कारण 4 ट्रेन और 3 गुड्स ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जिसमें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है।
12424
15622
03379
3 गुड्स ट्रेन
28181

समस्तीपुर रेल डिवीजन
इस रेल डिवीजन में 4 जगहों पर प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें बेतिया, समस्तीपुर, सुपौल और चौरा दानो। जिस कारण अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हैं।
15273

12558
05210
15215
05288
12566
04651
02569
17008
13155
05516
13155

धनबाद रेल डिवीजन
इस रेल डिवीजन में डाल्टेनगंज स्टेशन पर सुबह 8:15 से प्रदर्शन चल रहा है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
03341
03359

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *