Agnipath Protests: बिहार के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार चौथे दिन अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.इस बीच, अग्निपक्ष की आग में जल रहे बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरसअल, सिवान जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सिवान रेलवे स्टेशन पर “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई” गाना बज रहा है, जिसको सुनकर रेल यात्री चौंकते दिख रहे है.
गाने के बजते ही स्टेशन पर चौंक गए यात्री
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिवान रेलवे स्टेशन का है, जो बीते शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सिवान जंक्शन पर रेलवे के कर्मियों द्वारा जिस लाउडस्पीकर से ट्रेन के आने और जाने की टाइमिंग को लेकर अनाउंसमेंट किया जाता है, उसी से एक गाना बज गया. लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना भोजपुरी था, जो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को लेकर था. बज रहे गाने के बोल थे, “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई”. इस गाने के बजते ही स्टेशन पर जो भी यात्री थे वो चौंक गए.
स्टेशन अधीक्षक ने कही ये बात
सिवान रेलवे स्टेशन से जुड़ा यह वीडिया अग्निपथ योजना के विरोध के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसी हरकत किसने की. क्या किसी ने जानबूझकर किया है. इस पर सिवान के स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार की मानें तो अभी तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह हो सकता है कि मोबाइल का किसी ने रिंगटोन लगाया होगा और वही बज गया होगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद जिसकी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन सब के बीच, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल
बता दें कि बिहार समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है. अन्य राज्यों की तुलना में मोदी सरकार की इस योजना को लेकर सबसे अधिक बिहार में ही बवाल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बिहार बंद का एलान हो गया और इस दौरान भी कई जगह से बवाल की खबरें सामने आ रही है.