मुजफ्फरपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने में शारीरिक प्रशिक्षण की तैयारी कराने वाले सात प्रशिक्षकों की भूमिका को पुलिस ने संदेहास्पद माना है। सोमवार की देर रात से मंगलवार की देर शाम तक पुलिस की अलग-अलग टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की।
मिठनपुरा व चक्कर रोड स्थित दो कोचिंग संस्थानों से पुलिस ने कई तरह के कागजात व रजिस्टर जब्त किए है। विशेष पुलिस टीम को व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई चैटिंग से अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम इन सभी पर नकेल कसने की दिशा में कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर, सदर व अहियापुर के सात कोचिंग सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की है, लेकिन 24 जून तक कोचिंग संस्थान बंद होने से पुलिस को अधिक कामयाबी नहीं मिली। प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि इस दिशा में कार्रवाई चल रही है। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।