1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; यहां पाएं पूरी जानकारी

Rules to change from 1 July, 2022: एक हफ्ते बाद जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा. इस महीने की पहली तारीख से आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपके जीवन और आपकी जेब पर पड़ेगा.

वैसे तो हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं, लेकिन इन बदलावों की वजह से आप पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है.
डीमैट खाते की कराएं केवाईसी
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो सतर्क हो जाएं. 30 जून तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा लें वरना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे.
आधार-पैन कार्ड को कर लें लिंक
अगर आपने अभी तक अपना आधार-पैन कार्ड लिंक नहीं किया है, तो एक्टिव हो जाएं. अब आपके पास महज एक हफ्ते ही बचे हैं. आधार पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून है. अगर आप 30 जून से पहले यह काम करवा लेते हैं तो आपको 500 रुपये जुर्माना देना होगा. लेकिन उसके बाद आपको दोगुना हर्जाना देना होगा.
गैस सिलेंडर के दाम में हो सकता है संशोधन
गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है. सिलेंडर के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए अनुमान है कि 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.
क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को देना होगा 1 फीसदी टैक्स
1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हो रहा है. दरअसल, इन लोगों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको टीडीएस देना होगा.
दिल्ली में 30 जून तक प्रापर्टी टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट
यह बदलाव खासकर दिल्ली वालों के लिए है. दिल्ली में 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे कि 30 जून के बाद यह छूट नहीं मिलेगी. इसलिए अगर आपने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है तो जल्द कर लें. [videourl url=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/How_to_link__Pan_card_Aadhaar_card.mp4/index.m3u8″ mp4url=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/How_to_link__Pan_card_Aadhaar_card.mp4/How_to_link__Pan_card_Aadhaar_card.mp4″ thumb=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/How_to_link__Pan_card_Aadhaar_card.mp4/screenshot/00000016.jpg” duration=”133″ mediaid=”How_to_link__Pan_card_Aadhaar_card”] बिजनेस की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *