महंगाई के आगे ‘बेबस’ हुई सरकार, मुजफ्फरपुर में Petrol की कीमत 110 तो Diesel भी 102 रुपए के पार

मुजफ्फरपुर। जिले में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर पार कर गयी। यह 109 रुपये 92 पैसे से बढ़कर 110 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लोगों की मुसिबत और अधिक बढ़ गई है। सरसों तेल, सब्जी व अन्य सामानों पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए अब पेट्रोल की कीमत टेंशन बढ़ा रही है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। जिले में डीजल की कीमत 102 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर हो गई। सप्ताहभर में पेट्रोल व डीजल की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है।




स्टेशन रोड स्थित पम्प पर पेट्रोल ले रहे नया टोला के जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की मंदी के बाद अब महंगाई आफत बन गई है। सौ रुपये तक पेट्रोल की कीमत बढ़ने की संभावना जतायी जा रही थी। अब 110 रुपये से भी पार हो गई है। महंगाई से आमलोगों की कमर टूट रही है। पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छूने से गाड़ी भाड़ा के अलावा तमाम सामानों की कीमत बढ़ती जा रही है। सिकंदरपुर निवासी शिक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि एक साल पूर्व साढ़े तीन सौ के पेट्रोल में स्कूटर की टंकी फुल हो जाती थी। अब पांच सौ रुपये में टंकी फुल हो रही है। प्रति माह दो हजार रुपये पेट्रोल पर खर्च करने पड़ रहे हैं।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *