मुजफ्फरपुर। आमगोला ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर बुधवार की रात जुटने वाले युवकों में छह को पुलिस ने रज्जू साह लेन और दीवान रोड से उठाया है। सभी से मिठनपुरा थाने पर गुरुवार को एसएसपी जयंतकांत ने पूछताछ की।
सभी को हिरासत में ही थाने पर रात तक रोके रखा गया। एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में अग्निपथ योजना के विरोध में आमगोला ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर हंगामे की बात अफवाह निकली। रज्जूसाह लेन और दीवान रोड से धराए युवकों ने पूछताछ में बताया है कि मोबाइल पर बातचीत में हॉट टॉक हो गया था। इसके बाद दोनों ओर से देख लेने की धमकी देकर दोनों गुट के युवक रेलवे पटरी पर आ गये थे। मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।