मुजफ्फरपुर। मोतीझील स्थित अयोध्या प्रसाद लेन में रविवार को ट्रैक्टर की ठोकर से सबमर्सिबल पंप टूट गया। इसके बाद इलाके के 500 घरों में पानी आपूर्ति ठप हो गई। पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन राय ने अपने खर्च से पंप को ठीक कराया।
बताया कि सोमवार सुबह से पानी आपूर्ति नियमित हो जाएगी। बता दें कि मोतीझील में मेन सप्लाई पाइप कई जगहों पर स्मार्ट सिटी के गढ्ढ़ों में टूट चुकी है। इससे पंप हाउस से सप्लाई नहीं हो रही है। मोहल्ले में नल-जल योजना के सबमर्सिबल पंप ही सहारा है। इसके टूटने से परेशानी बढ़ गई थी।