शहर के तीन फीडर के 30 मोहल्लों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनीबाग फीडर में सुबह पांच से नौ बजे तक, जिला स्कूल और क्लब रोड फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली कटी रहेगी।
कंपनीबाग फीडर से जुड़े बीएसएनएल, तिलक मैदान रोड, बैंक रोड, इस्लामपुर, योगिया मठ, जवाहर लाल रोड, सूतापट्टी में बिजली नहीं रहेगी। जिला स्कूल और क्लब रोड फीडर में तार लगाने के लिए शटडाउन लिया गया है। इससे करीब 23 मोहल्ले में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मुजफ्फरपुर। जिला स्कूल और क्लब रोड फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली कटी रहेगी। आरसीडी की ओर से 11 केवी तार लगाने के लिए शटडाउन लिया गया है। इससे करीब 23 मोहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
जिला स्कूल फीडर के खादी भंडार, मस्जिद चौक, कैलाश सीमेंट, शास्त्री नगर, पीएन सिंह गली, गौशाला, मेहता कंपाउंड, रामबाग रोड, रामबाग चौड़ी, लिज्जत पापड़, पीएनटी कॉलोनी, हाथी चौक, चैपमैन, विश्व भारती, ईदगाह, चकवासू में बिजली नहीं रहेगी। वहीं क्लब रोड फीडर से जुड़े सिटी लाइफ, मदनानी गली, मिस्कॉट लेन नंबर दो, छोटी बालीगर गार्डेन, एमडीडीएम कॉलेज, बिग बाजार, मॉडर्न कॉलोनी में तीन घंटे बिजली संकट रहेगा।