मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में बुधवार और गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस अवधि में आसमान में बादल छाए रहेंगे और पुरवा हवा चलने से बारिश की संभावना है।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि दो दिनों तक आसमान बादल छाए रहने के आसार हैं। 29 और 30 जून को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बताया कि बीते 24 घंटे में दिन के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।