अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
मौके पर संगठन के बिहार विवि अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना की आड़ में सेना में स्थायी भर्तियां बंद की जा रही हैं। मोदी सरकार ठेकेदारी पर सेना तैयार करना चाहती है। अभी पूरे देश में सरकारी सेवा में 60 लाख पद खाली हैं जिसमें सिर्फ केन्द्र की नौकरियों में 26 लाख पद हैं। उन पदों को भरने की जगह अब ऐसे अग्निवीर तैयार होंगे जिन्हें भाजपा नेता ही कह रहे हैं कि चौकीदार की नौकरी दी जाएगी। कहा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मौक पर सुल्तान अली, गुड्डू ओझा, रानू शंकर, डॉ. नितेश कुमार, जांबाज आलम, मो चांद, आलोक कुमार, विकास कुमार, मो. जान, आकाश कुमार, चितरंजन कुमार, अमन कुमार, मो. आरिफ, अशोक कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार, रोशन कुमार थे।