मुजफ्फरपुर जंक्शन व ट्रेनों में चोरी व छिनतई करने वाले शातिर को रेल पुलिस ने सोमवार अहले सुबह गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किया गया है। मोबाइल बरामद होने के बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक का रहने वाला मो. तनवीर है। वह जंक्शन समेत अन्य जगहों पर चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देता है। उसमें बताया कि वह रात को सोए यात्रियों को अपना निशाना बनाता है। इसके बाद फरार हो जाता है। चोरी किये गए मोबाइल को बेच देता है।
मामले में थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित बुकिंग हॉल के टिकट काउंटर के समीप से तनवीर को पकड़ा गया है। वह पुलिस को देखकर भागने लगा था। खदेड़कर पकड़ा गया। जांच के दौरान उसके पास से दो चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।