मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन के सदस्य मंगलवार को नगर विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा से मिले। सदस्यों ने सीएस को ज्ञापन देकर कहा कि वे आई हॉस्पिटल की ओपीडी खोलने जा रहे हैं।
इसके लिए प्रबंधन ने सीएस को दस्तावेज भी सौंपे।
नगर विधायक ने कहा कि आई हास्पिटल की ओपीडी पर कहीं से रोक नहीं है। सिर्फ ऑपरेशन थियेटर पर रोक है। इसलिए ओपीडी खुलनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि हॉस्पिटल में सितंबर से नवंबर 2021 तक 3100 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए थे। इन मरीजों को चश्मे की जरूरत है। हॉस्पिटल बंद रहने से इनकी दोबारा जांच नहीं हो पा रही है। हॉस्पिटल ने तर्क दिया है कि देश के दूसरे हॉस्पिटलों में भी इस तरह के हादसे होते हैं, लेकिन उन्हें बंद नहीं किया गया।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने ज्ञापन में कहा है कि 22 नवंबर को जिन मरीजों की आंखें खराब हुईं, उनका इलाज भी हॉस्पिटल करेगा। इसपर सिविल सर्जन ने हॉस्पिटल प्रबंधन को इस बारे में डीएम को अवगत कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जो जांच की थी, उसमें भी ओपीडी खोलने की अनुशंसा की गई थी। हालांकि, उनके स्तर से कोई आदेश नहीं दिया गया है।