मुजफ्फरपुर के कांटी में बिना ढंके गाड़ियों से छाई धुलाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की भी दी चेतावनी

कांटी। छाई से होने वाले प्रदूषण को लेकर नगर परिषद में विभिन्न संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अमीर पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ व थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।

इसमें छाई लदे खुले वाहनों का परिचालन रोकने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल उज्ज्वल ठाकुर, अतुल कुमार व आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य ने कहा है कि कोठियां ऐश डेक से बिना ढंके व ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन से सड़क पर छाई गिरती व उड़ती रहती है। यदि इसपर रोक नहीं लगाई गई तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। इधर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने भी मंगलवार को ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देकर थर्मल की छाई से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर आवश्यक पहल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छाई से लोगों के साथ पेड़-पौधे व फसलों को भी नुकसान हो रहा है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *