शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बिहार पुलिस ने इस साल जनवरी से मई तक करीब 14 लाख लीटर शराब जब्त की है। इसमें आठ लाख 15 हजार लीटर से अधिक विदेशी जबकि पांच लाख 72 हजार लीटर से अधिक देसी शराब शामिल है। इस दौरान पुलिस ने 47 हजार 249 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से मई के बीच 36 हजार 120 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 5,634 वाहनों को भी जब्त किया गया है। मद्य निषेध अभियान के लिए विशेष तौर पर 233 एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जबकि छापेमारी के लिए 18 ड्रोन लगाए गए हैं। इसके साथ ही मद्यनिषेध के लिए 20 श्वान हैं, जिसमें 12 कार्यरत हैं।
गिरफ्तारी में शीर्ष पांच जिले जिला गिरफ्तार पटना 4,580 मुजफ्फरपुर 3,045 सारण 3,005 मोतिहारी 2,293 गोपालगंज 1,849 36,120 प्राथमिकी की गई दर्ज 47,249 अभियुक्तों की गिरफ्तारी 5.72 लाख लीटर देसी शराब जब्त 8.15 लाख लीटर विदेशी शराब जब्त 5,634 वाहन किए गए जब्त
शराब की निगरानी को 10 नए जिलों में मोटरबोट से गश्ती
शराब की निगरानी के लिए 10 नए जिलों में अब मोटरबोट से गश्ती की जाएगी। मद्य निषेध विभाग ने इसके लिए दो अतिरिक्त टीमों का गठन करते हुए पांच मोटरबोट उपलब्ध कराए हैं। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि फिलहाल पटना, बाढ़, भोजपुर, सारण और वैशाली जिले में मोटरबोट से लगातार गश्त की जा रही है। इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में निर्मित हो रही देशी शराब का पता लगा कर उसे नष्ट किया गया है। इसी को देखते हुए दायरा बढ़ाया गया है। अब पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में दूसरी और खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, बांका, मुंगेर एवं कटिहार जिले में तीसरी टीम को लगाया गया है। मुख्यालय से छापेमारी की लाइव मानिटरिंग भी की जा रही है।