बारिश के बाद बाजार में हरी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। किलो पर पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। भिंडी, बैगन, करैला, नेनुआ व परवल सभी पर पांच से लेकर दस रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
कल्याणी के राजेश पटेल ने बताया कि बारिश में सब्जी की आवक कम हो रही है। इस कारण दाम बढ़ गया है।
सब्जी मंडी रामदयालु के विक्रेताओं ने बताया कि खेतों में जलजमाव होने से सब्जी बर्बाद हो रही है। इसका असर दाम में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल रहा है। बोचहां के किसान मनोज चौधरी ने बताया कि पैदावार कम होने से किसान सब्जी लेकर मंडियों में कम पहुंच रहे हैं। इधर, आलू-प्याज के खुदरा विक्रेता अजय गुप्ता ने बताया कि बरसात के कारण आलू-प्याज की आवक पर भी असर पड़ा है। कम उपलब्धता के कारण दाम बढ़ गया है।