मुजफ्फरपुर। व्यवसायियों से ट्रेड लाइसेंस व यूजर चार्ज के नाम पर टैक्स वसूली के खिलाफ बुधवार को जन विकास मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे। इनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल से कैंडल मार्च निकाला।
कंपनीबाग, सदर अस्पताल रोड से सूतापट्टी होते हुए सरैयागंज टावर पर पहुंचा जहां पर मार्च सभा में तब्दील हो गया। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार साहू, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मयंक, अजय पटेल ने कहा कि निगम व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस व यूजर चार्ज के नाम पर नोटिस भेज रहा है। उनकी दुकानों को जबरन सील किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से मामले में संज्ञान लेकर ट्रेड लाइसेंस व यूजर चार्ज को वापस लेने का अनुरोध किया।