Muzaffarpur पुलिस भी हुई हाईटेक, अब 112 नंबर डायल करते ही 15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी सुविधा

जब आप किसी इमरजेंसी हालात में होते हैं तो अपना फोन उठाते हैं और फिर पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को अलग-अलग नंबर पर फोन लगाकर तत्काल सहायता मांगते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा। अब आपको एक ही नंबर डायल करने पर यह सारी सुविधा मिलेगी। अगर आप मुजफ्फरपुर में हैं तो किसी इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान डायल करें 112 नंबर और आपको तुरंत पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत तमाम प्रकार की सहायता आपके पास पहुंच जाएगी।

मुजफ्फरपुर जिले को GPS से लैस 22 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) की गाड़ियां मिली है। जिसे पुलिस लाइन में SSP जंयतकांत और सभी DSP ने हरी झंडी दिखा कर गाड़ियों को रवाना किया। SSP ने बताया कि यह सुविधा मुजफ्फरपुर में शुरू हो चुकी है। आप किसी भी इमरजेंसी में 112 नंबर डायल करेंगे तो आपको तुरंत मदद मिलेगी। यह सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी। आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से आप तुरंत जुड़ जाएंगे। 112 नंबर पर डायल करने के बाद आपके लोकेशन का तुरंत पता लगाया जाएगा और आपको तुरंत पुलिस के द्वारा मदद मिलेगी।

किसी भी प्रकार की दे सकते सूचना

इमरजेंसी के अलावा आप किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं। लेकिन, अगर आप सिर्फ मजाक करने या गुमराह करने के लिए ऐसा करेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। SSP ने बताया कि इन 22 वाहनों की तैनाती शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी की गई है। ताकि लोग इससे अधिक से अधिक जुड़ सकें और सहयोग ले पाएं। ये सभी वाहन सम्बंधित थाना के टच में रहेंगे। इनकी मोनिटरिंग पुलिस लाइन से की जाएगी। SSP ने कहा कि वे खुद भी मॉनिटरिंग करेंगे। सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि सूचना मिलते ही तुरन्त उक्त गाड़ी वहां पहुंचेगी। उसके बाद जरूरत अनुसार उक्त व्यक्ति या महिला को सहयोग किया जाएगा।

छेड़खानी की अक्सर मिलती है शिकायत

SSP ने बताया कि अक्सर थानों में छेड़खानी की शिकायत मिलती है। स्कूल या कोचिंग जाती लड़कियों से रास्ते मे कुछ असामाजिक तत्व इस तरह की हड़कत करते हैं। उन लड़कियों को इस नम्बर से काफी फायदा मिलेगा। वे तुरन्त 112 नम्बर डायल कर मदद के लिए पुलिस को बुला सकती हैं। ERSS गाड़ी 10-15 मिनट के भीतर ऑन स्पॉट पहुंचकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा क्राइम कंट्रोल में भी काफी हद तक मदद मिलेगी।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *