बिहार में बाढ़: NH-327E के बोरिया डायवर्सन पर दो फीट पानी चढ़ा, बड़े वाहनों का आवागमन बाधित

जिले में बाढ़ विकराल रूप लेता जा रहा है। जिले के जोकीहाट प्रखण्ड में लगातार दो दिनों की वर्षा से नदियों में उफान से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। एनएच 327 ई पर बोरिया डायवर्सन पर दो फिट पानी का बहाव हो रहा है। जिस से बड़ी वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया है। सभी वाहनों का परिचालन ग्रामीण रोड फैटकी बलवा मार्ग प्रधानमंत्री सड़क होकर हो रहा है।

बकरा नदी का जलस्तर में उफान होकर निचले इलाके में पानी घुस गया है। कई महत्वपूर्ण सड़कों के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। वहीं, बैरगाछी से उदाहाट को जोड़ने वाली सड़क धोबकट्टा बांध तुरकेली ध्वस्त हो गया है। जिससे यातायात बाधित हो गया है। फैटकी से बगडहरा को जोड़ने वाली सड़क में चार स्थानों पर सड़क के ऊपर पानी का बहाव जारी है।

जोकीहाट की भगवानपुर पंचायत अंतर्गत सतबीटा गैरकी मसूरिया पंचायत के फरसाडांगी, रहरिया के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। तारन पंचायत के मझवा रमरई गांव चारो तरफ पानी से घिरा है। वही मटियारी बलवा पछियारी पिपरा गांव के दर्जनों परिवारों के घर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *