मुजफ्फरपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान, दुकानदारों से 30 हजार रुपए वसूला गया जुर्माना

आज से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया। मुजफ्फरपुर में भी प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती गई। निगम प्रशासन की टीम ने शहर भर में घूमकर दुकानों पर छापेमारी की। नगर निगम की टीम ने सरैयागंज टावर चौक, गोला बाजार, दुर्गा स्थान रोड , जुम्मा मस्जिद चौक सहित शहर के कई दुकानों पर छापा मारकर प्लास्टिक जब्त किया है। इन दुकानदारों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। इन दुकानदारों के पास से नगर निगम की टीम ने भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया है। फाइन लगाकर दुकानदारों को समझाया गया कि वह दोबारा बैन की गई 100 माइक्रोन से कम मोटाई की पॉलिथीन का व्यवसाय ना करें। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ तो प्लास्टिक इधर-उधर फेंकते दिखे। अभियान प्रभारी नूर आलम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा छापेमारी के क्रम में दो सीमेंट बालू दुकानदारों से भी सड़क पर अतिक्रमण कर गिट्टी बालू रखने को लेकर जुर्माना भी वसूला गया। आज पहला दिन था। इसलिए कम जुर्माना लगाया है। अगर दोबारा वे दुकानदार प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे शहर में निगम की उड़न दस्ता टीम छापेमारी कर रही है। बड़ी और छोटी दुकानों खासकर पान की गुमटी लगाने वालों के दुकानों में भी रेड की गई है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *