बड़ी खबर राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर से सामने आ रही है. नेपाली नगर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम के सामने स्थानीय लोग उतर आए हैं. इलाके में जमकर बवाल हो रहा है. हालांकि भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके बावजूद स्थानीय लोग अपना आशियाना बचाने के लिए पुलिस के सामने खड़े हो गए हैं.
नेपाली नगर से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक पुलिस और प्रशासन के ऊपर स्थानीय लोगों की तरफ से जुड़े रोड़ेबाजी की गई है. प्रशासन की टीम ने अब तक के ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया है, लेकिन अवैध निर्माण को तोड़े जाने का सिलसिला जारी है.