नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को रविवार को नगर भवन सभागार में समारोह आयोजित कर पहली बार बरसाती व बूट का वितरण किया गया। अब तक सफाई कर्मी बारिश में भींगकर कूड़ा उठाव व नाले की उड़ाही करने को मजबूर थे।
अब वे बारिश में बरसाती पहनकर सफाई कार्य के लिए निकलेंगे। नगर भवन सभागार में सभी सफाई कर्मी, वाहन चालकों, जलकार्य शाखा के कर्मी को बरसाती दी गई। मौके पर उप नगर आयुक्त, मो. ओसामा इब्न मंसूर, नगर प्रबंधक, ओम प्रकाश, प्रधान सहायक अशोक सिंह, वरीय टैक्स दारोगा सुशील कुमार सिंह, स्थापना प्रभारी दीपेंद्र सिंह, बहलखाना प्रभारी डार्विन कुमार एवं नगर निगम कर्मचारी संघ मंत्री सतेंद्र प्रसाद सिंह, जलापूर्ति संघ मंत्री रमेश ओझा थे।