मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला: कांवरिया पथ में 43 जगह बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट, 18 जगहों पर बनेंगे कंट्रोल रूम

श्रावणी मेला के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को रूट प्लान जारी किया। कांवरियों को बाबा गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए कई फैसले लिए गए हैं।

कांवरिया पथ में कई जगहों पर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। पुलिस बल को तैनात करने के साथ ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। 18 जगह कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे और नौ जगह वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी। 43 जगह बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे।

सोनपुर के पहलेजा घाट से कांवरिया जल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचते हैं। इसके लिए कांवरिया पथ में रामदयालु रेलवे गुमटी पार अघोरिया बाजार चौराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक व जिला स्कूल मैदान में जिग जैग बनेगा। वहां से हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा रोड से साहू पोखर होकर बजरंगबली चौक से माखन साह चौक कांवरिया पहुंचेंगे। इसके बाद बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

-कांवरिया पथ में रामदयालु से छाता बाजार चौक तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

-रामदयालु कॉलेज के पास कच्ची-पक्की एनएच-28 जाने वाले पथ के प्रारंभ के बिंदू पर पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट स्थापित किया जाएगा।

-कच्ची-पक्की मोड़ पर उत्तर तरफ से आरबीटीएस कॉलेज मोड़ आने वाले पथ पर ड्रॉप गेट लगेगा।

-अघोरिया बाजार चौराहा पर मिठनपुरा व कलमबाग पार्क की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की रोक के लिए दोनों तरफ पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था होगी। इस पथ में आम जान को कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखकर कांवरिया को बिना व्यवधान के वाहनों का परिचालन कराया जाएगा।

-आमगोला पुल के प्रारंभ में नीम चौक से आने वाले वाहनों की रोक के लिए ड्रॉप गेट रहेगा।

-आमगोला पुल के उत्तरी व दक्षिणी भाग पर दोनों तरफ सेवा पथ पर ड्रॉप गेट रहेगा।

-आमगोला पुल पार करने के बाद हरिसभा चौक के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम के तरफ पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट रहेगा।

-मुखर्जी सेमीनरी रोड में ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी।

-पानी टंकी चौक के दोनों तरफ ड्रॉप की व्यवस्था रहेगी।

-अमर सिनेमा रोड व हाथी चौक के पास दोनों तरफ ड्रॉप गेट रहेगा।

-वाहनों के ठहाराव हेतु कांवरियों के लिए आरडीएस कॉलेज कैंपस व कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए बीएसआरटीसी कैंपस इमलीचट्टी मे व्यवस्था की गई है।

-सरैयागंज टावर पर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक तरफ जाने वाले रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों व रिक्शा, ठेला के लिए भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

-जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट की ओर आने वाले रोड में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परंतु तिपहिया वाहन के लिए पूर्व निर्धारित रूट यथावत रहेगा। दरभंगा व सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एनएच-28 अथवा पुल बैरिया होते हुए चलाए जाएंगे।

-पटना की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे रेवा रोड होते हुए लालगंज की तरफ अथवा काजीइंडा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा। परंतु समस्तीपुर एवं बरौनी से आने वाले वाहन रामदयालु से ऊपरी पुल होते हुए चलेंगे। समस्तीपुर व बरौनी से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार के वाहन को पटना रोड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए रामदयालु मोड़ पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था होगी।

-रामदयालु-पटना पथ में नहीं जाने के लिए भीखनपुरा ग्रिड के पास वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पूरब की तरफ ड्रम व ड्रॉप गेट होगा। उसी प्रकार उत्तर एवं दक्षिण तरफ भी ड्रॉप गेट रहेगा।

-भिखनपुरा मोड़ व रामदयालु रेल पुल के बीच पश्चिम भिखनपुर ग्राम जाने वाले ग्रामीण पथ के मोड़ पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी ताकि रामदयालु-हाजीपुर सड़क पर वाहन नहीं प्रवेश कर सके।

-गोबरसही चौक से डुमरी के तरफ जाने वाले मार्ग में भारी व छोटी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ताकि लदौरा होते हुए सकरी सरैया से एनएच पर वाहन न जाए। यहां पर पुलिस बल के साथ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी।

-प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 04.00 बजे से सोमवार अपराह्न 02.00 बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहन को मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

-कांवरियों से संबंधित वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एलएस कॉलेज के प्रांगण व सरकारी बस पड़ाव इमलीचट्टी में रहेगी। वहां पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

-फकुली मोड़ से वाहन को लालगंज के रास्ते भेजा जाएगा। फकुली मोड़ पर एनएच पर ड्रम लगाकर नियंत्रण किया जाएगा।

-सकरी सरैया मोड़ पर ड्रम गेट की आवश्यकता होगी।

-गोबरसही रोड पर सकरी सरैया के लिए वाहन रोकने के लिए पश्चिम तरफ ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी।

-गोबरसही-सकरीसरैया पथ में लदौरा मोड़ पर सकरी सरैया की ओर ड्रॉप गेट एवं बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

-काजीइंडा मोड़ पर ड्रॉप गेट के माध्यम से नियंत्रण एवं काजीइंडा मोड़ से मनियारी रोड में वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

शहर में वैकल्पिक यातायात का व्यवस्था का प्रस्ताव

पूर्वी भाग अघोरिया बाजार

1. दिघरा- मिठनपुरा सड़क से एनएच पर जाया जा सकता है।

2. बांध रोड से जेल चौक होते हुए या पक्की सराय के रास्ते नाका होते हुए अखाड़ाघाट जाएंगे।

3. पटना जाने के लिए पश्चिम भाग के लोग आरओबी भगवानपुर से जाये या गोबरसही से मझौलिया खबड़ा के रास्ते जाएंगे।

4. एनएच 28 या आरओबी भगवानपुर रेवा रोड से जाएंगे।

मंदिर के पास आकस्मिक निकास के लिए यातायात की व्यवस्था

1. मंदिर के पास सुधा डेयरी से अंडी गोला के रास्ते सूतापट्टी से सरैयागंज टावर निकलेंगे।

2. मंदिर के पास माखन साह चौक से केदारनाथ रोड होते हुए जाया जा सकता है।

3. मंदिर के पास से गोला रोड होते हुए सरैयागंज टावर होते हुए जाएंगे।

4. गोलाबांध रोड गांधी पुस्तकालय (शुभराज होटल के सामने) राधाकृष्ण केडिया की गली से जाएंगे।

5. डीएन हाई स्कूल से बनारस बैंक चौक होते हुए अखाड़ाघाट जाएंगे

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *