बकरीद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, कोलकाता और रक्सौल के बीच मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन

बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते कोलकाता और रक्सौल के बीच

 

03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने

 

जानकारी दी कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर कोलकाता और रक्सौल के बीच एक 03119/03120 कोलकाता- रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।

 

गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06 जूलाई को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 जुलाई को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी ।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *