मुजफ्फरपुर। शहर के 11 केवी आमगोला व अघोरिया बाजार फीडर से जुड़े 18 मोहल्लों में बुधवार को पांच घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। आमगोला फीडर में श्रावणी मेला के लिए एलटी एबी केबल लाइन मेटेनेंस कार्य को लेकर शटडाउन लिया गया है।
वहीं अघोरिया बाजार फीडर में आरसीडी की ओर से 11 केवी तार बदलने के लिए 33 केवी मिस्कॉट पीएसएस से संबंधित सभी फीडर बंद रहेंगे। दोनों फीडरों से सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।