सदर थाने की पुलिस ने रामदयालु गुमटी के समीप से 15 पुड़िया स्मैक के साथ 3 धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया है। तीनो स्मैक बेचने के लिए गुमटी के समीप जुटे थे। इसी दौरान वे पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में रामदयालु भिखनपुरा निवासी राजेश महतो, अरविंद महतो व पताही निवासी मनीष कुमार उर्फ गौरव कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि राजेश व अरविंद दोनो आपस मे भाई है। तीनो के खिलाफ पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि गश्ती के दौरान रामदयालु गुमटी के समीप एक चिकन दुकान के पास तीनो खड़े थे। उनके पास कुछ लोग आ रहे है। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे। जिसके बाद तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान अरविंद के पास से 4 पुड़िया, राजेश के पास से 5 पुड़िया व मनीष के पास से 6 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि मिठनपुरा इलाके से वे लोग स्मैक खरीदते है। फिर, उसे मार्केट में घूम घूमकर बेच देते है। मामले में दारोगा देवब्रत कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।।
Muzaffarpur Wow > Uncategorized > मुजफ्फरपुर में रामदयालु गुमटी के समित स्मैक की पुड़िया के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार, F.I.R दर्ज कर भेजे गए जेल