मुजफ्फरपुर। सदर पुलिस ने रामदयालु नगर में छापेमारी कर तीन स्मैकियों को कई पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जेल भेजने से पहले पुलिस ने तीनों की सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराई।
इनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसे तत्काल एसकेएमसीएच ले जाया गया। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि एसकेएमसीएच में एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने तक उसे संदिग्ध मानकर एसकेएमसीएच सेंटर में ही क्वारंटाइन रखा गया है। गिरफ्तार दो अन्य आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।